गुड़गांव, दिसम्बर 4 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। साइबर ठगी और संगठित अपराधों के खिलाफ अपनी लड़ाई में गुरुग्राम पुलिस ने नवंबर-2025 में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। साइबर पुलिस की सभी जोनल टीमों ने एक माह के भीतर 214 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस प्रभावी और त्वरित कार्यवाही का सबसे बड़ा असर पीड़ितों की आर्थिक सुरक्षा पर दिखा है। पुलिस ने त्वरित तकनीकी सहयोग और बैंकिंग संस्थानों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए, संदिग्ध बैंक खातों में Rs.आठ करोड़ 77 लाख से अधिक की राशि को होल्ड (फ्रीज़) करवाएं गए। साइबर हेल्पलाइन 1930 के माध्यम से Rs.तीन करोड़ 52 लाख से अधिक की राशि सफलतापूर्वक ठगी के शिकार हुए नागरिकों के खातों में रिफंड भी कराई गई है। जालसाजों के मॉड्यूल पर कार्रवाई गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बैंकिंग फ्रॉड, ओटीपी फ्रॉड, ऑनलाइ...