भागलपुर, दिसम्बर 3 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जिले में ओवरलोड, ओवरटेकिंग, बिना नंबर प्लेट, अनफिट गाड़ियों पर लगातार जुर्माना किया जा रहा है। परिवहन विभाग की टीम अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। सिर्फ नवंबर माह में 72 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रतिदिन टीम अभियान चला रही है। मंगलवार को बाईपास, सबौर रोड, विक्रमशिला सेतु और जीरोमाइल के पास इस तरह का अभियान चलाया गया। यह अभियान अभी 15 दिनों तक लगातार चलेगा। जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार ने बताया कि जिले में अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार को छाई लदी गाड़ियों पर भी कार्रवाई की गई है। डीटीओ ने बताया अभियान का असर यह हुआ है कि अवैध गाड़ियां इन दिनों सड़कों पर चलना बंद हो गयी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...