बगहा, जुलाई 23 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। 30 जुलाई तक हर हाल में सीएमआर चावल की आपूर्ति करें। जिन पैक्स अध्यक्षों, व्यापार मंडल के अध्यक्षों के जम्मिें धान के समतुल्य सीएमआर चावल बकाया हैं। वे हर हाल में नर्धिारित समय के पहले चावल की आपूर्ति कर दें। इससे समितियों को अतिरक्ति ब्याज वहन नहीं करना पड़ेगा। उक्त बातें कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने कहीं। वे मंगलवार को कोऑपरेटिव बैंक के लाल बाजार शाखा में बैरिया और चनपटिया पैक्स एवं व्यापार मंडल के अध्यक्षों के बीच बोल रहे थे। उन्होंने सभी शाखा प्रबंधकों को बैंक का डिपाजिट 400 करोड़ रुपए बढ़ाने का नर्दिेश दिया। नर्धिारित लक्ष्य के विरुद्ध डिपाजिट नहीं होने पर शाखा प्रबंधकों के साथ-साथ बैंक कर्मचारियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने समृद्धि योजना, वाल्मीकि धन वर्षा, गुल्लक जम...