चम्पावत, सितम्बर 10 -- लोहाघाट। जिला पूर्ति निरीक्षक ने अपात्र राशन कार्ड धारको पर लगाम कसनी शुरू कर दी है। अभियान के तहत अपात्र राशन कार्ड धारकों को 30 सितंबर तक राशन कार्ड जमा करने को कहा गया है। पूर्ति निरीक्षक चंद्रकला चतुर्वेदी ने बताया कि राशन कार्ड पूर्ति निरीक्षक, ब्लॉक और डीएसओ कार्यालय में जमा किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिस परिवार की मासिक आय 15 हजार रुपये से अधिक वार्षिक आय वाले पीएचएच योजना और पांच लाख वार्षिक आय वाले राज्य खाद्य योजना के लिए पात्र नहीं हैं। अंत्योदय राशनकार्ड विधवा ,विकलांग , एकल निराश्रित को ही लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...