गिरडीह, अप्रैल 29 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित प्रखंड सभागार में सोमवार को एमओ ब्रह्मदेव पासवान के नेतृत्व में पीडीएस संचालकों की बैठक हुई। जिसमें छूटे हुए राशन कार्डधारी लाभुकों का दो दिनों के अंदर ई केवाईसी कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित पीडीएस संचालकों को कार्डधारी लाभुकों का 30 अप्रैल तक शत प्रतिशत ई केवाईसी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मृत लाभुकों का नाम राशन कार्ड से हटाने का निर्देश दिया गया। मौके पर प्रदीप सिंह, महेंद्र यादव, बलदेव यादव, राकेश हाजरा, धपरु हाजरा, पवन सिंह, इम्तियाज अंसारी, रामेश्वर हाजरा, दिनेश हाजरा, चंद्रशेखर दास आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...