गाजीपुर, सितम्बर 11 -- गाजीपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को जनपदस्तरीय सतर्कता समिति की बैठक हुई। डीएसओ अन्नत प्रताप ने उपस्थित सदस्यों के समक्ष वर्तमान में प्रचलित योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से बताया। डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी के लॉगिन पर उपलब्ध संभावित अपात्रों के सम्बन्ध में एसडीएम को निर्देशित किया कि संभावित अपात्रों की जांच कर 30 सितंबर तक रिपोर्ट दें। डीएम ने खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों से जांच कार्यवाही पूर्ण करायें तथा अपात्रों को सूची से बाहर करायें। वित्तीय वर्ष 2025-26 के सापेक्ष निर्मित होने वाले अन्नपूर्णा भवनों के सम्बन्ध में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में शामिल कर लें। उन्होने सभी पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया कि उपजिलाधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर...