अमरोहा, मई 15 -- राशन कार्डों की ईकेवाईसी कराने के लिए विभाग ने तीसरी बार तिथि बढ़ाई है। कार्ड धारक अब 30 जून तक अपने राशनकार्डों की इकेवाईसी करा सकते हैं। इस दौरान तक 3.5 लाख राशनकार्डों की कुल 1364665 यूनिटों में से ढाई लाख से ज्यादा की इकेवाईसी की जानी है। राशन वितरण में पारदर्शिता लाने और केवल पात्रों को ही राशन वितरित करने के लिए शासन ने राशन कार्डों की ईकेवाईसी को अनिवार्य किया है। आपूर्ति विभाग कोटेदारों के माध्यम से जिले के राशन कार्ड धारकों की ईकेवाईसी करा रहा है। विभाग के आंकड़ों में जिले की 140 शहरी व 709 ग्रामीण समेत राशन की कुल 849 दुकानों पर करीब 3.5 लाख राशन कार्ड धारकों में से अब तक करीब 82 फीसदी की ईकेवाईसी की जा चुकी है। इस बीच अब भी कुल 1364665 यूनिटों में से करीब ढाई लाख से ज्यादा की ईकेवाईसी की जानी बाकी है। इसके लिए वि...