बलिया, जून 22 -- बलिया। मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा (एमएमएमएसवाई) के तहत दो परियोजनाए संचालित की गयी है। अधिकारियों का कहना है कि इसमें मनरेगा कनवर्जेन्स अथवा पट्टा धारक द्वारा स्वयं अथवा अन्य विभागों के माध्यम से सुधारे गये ग्राम सभा व अन्य पट्टे के तालाबों में मत्स्य उत्पादन हेतु प्रथम वर्ष निवेश पर अनुदान देना है। शर्त यह है कि पट्टे की अवधि में न्यूनतम चार वर्ष अवशेष हो। तालाबों में मत्स्य बीज बैंक की स्थापना पर अनुदान है। इसके लिए विभागीय पोर्टल पर 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...