गोरखपुर, मई 18 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता उपनिदेशक पंचायत हिमांशु शेखर ठाकुर की अध्यक्षता में रविवार को जिला पंचायत राज अधिकारी समेत सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत की वीडियो कांफ्रेंसिंग से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और अन्य बिंदुओं पर समीक्षा हुई। डीडी पंचायत ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना के तहत पंचायत भवन, कॉमर्स सर्विस सेंटर, पंचायत लर्निंग सेंटर के साथ ही अंत्येष्टि स्थल का निर्माण 30 जून तक शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सहायक विकास अधिकारी पंचायत को सभी ग्राम पंचायत में जन सेवा केंद्र का संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...