काशीपुर, जून 20 -- जसपुर। गृहकरदाताओं के लिए यह खबर राहत भरी है। गृह करदाताओं की मांग पर पालिकाध्यक्ष एवं ईओ ने गृहकर में 30 जून तक और छूट देने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से गृहकरदाताओं में खुशी है। बता दें कि पिछले दिनों नगर पालिका बोर्ड ने सर्वे के बाद लगाये गये टैक्स पर 25 प्रतिशत की छूट की थी। यह छूट 31 मार्च तक गृह करदाताओं को मिली थी। अभी कुछ गृह करदाता इस छूट से वंचित रह गए हैं। उन्होंने पालिकाध्यक्ष, ईओ से छूट की अवधि बढ़ाने की मांग की थी। गृह करदाताओं की मांग पर पालिकाध्यक्ष नौशाद सम्राट व ईओ शाहिद अली एवं सभासदों ने आपस में वार्ता कर 30 जून तक छूट की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि उनका मकसद गृह करदाताओं को लाभ देना है। मांग पर छूट की अवधि को बढ़ाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...