मैनपुरी, जुलाई 5 -- क्षेत्र के ग्राम मोहब्बतपुर में प्रस्तावित 765 केवी के बिजलीघर के निर्माण के लिए चल रही कार्रवाई और तेज हो गई है। पावर ग्रिड की टीम ने घिरोर में डेरा जमा रखा है। किसानों से सहमति लेने के बाद पावर ग्रिड के लिए आवश्यक 60 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू करा दी गई है। ग्रिड की टीम ने अब तक 300 से अधिक किसानों से 25 हेक्टेयर जमीन के बैनामे भी करा लिए हैं। 30 जुलाई तक शेष जमीन के बैनामे की कार्रवाई पूरी होगी। शनिवार को 15 किसानों से बैनामे कराए गए और उन्हें मुआवजे की धनराशि के चेक सौंपे गए। मैनपुरी के घिरोर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम मोहब्बतपुर में 765 केवी बिजलीघर का निर्माण प्रस्तावित है। पावर ग्रिड इस बिजलीघर को बनाएगी। गूगल मैप के आधार पर बिजलीघर के लिए मोहब्बतपुर को चिह्नित किया गया है। 765 केवी का जो बिजलीघर ...