गाजीपुर, जनवरी 11 -- गाजीपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 30 जनवरी से 13 फरवरी तक राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण दिवस और स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है। जिला कुष्ठ अधिकारी डा. रामकुमार ने बताया कि 30 जनवरी से 13 फरवरी तक राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण दिवस एवं स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में लोगों को कुष्ठ रोग से बचाव सहित ग्रसित मरीजों को चिंहित किया जाएगा। उन्होने कहा कि कुष्ठ रोग एक संक्रामक रोग है, जो माइक्रोबैक्टेरियम लेपरा नामक जीवाणु से होता है। जो हाथ, पैर की तंत्रिका त्वचा और ऊपरी श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है। यदि कुष्ठ रोग का समय से उपचार नहीं किया जाए तो शारीरिक विकलांगता भी हो सकती है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्म...