कौशाम्बी, जनवरी 28 -- प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ 2025 और मौनी अमावस्या के स्नान को देखते हुए सोमवार रात आठ बजे से सिहोरी टोल प्लाजा फ्री कर दिया गया। टोल मैनेजर अनूप पांडेय ने बताया कि 30 जनवरी तक आने-जाने वाले वाहनों से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। सिहोरी टोल प्लाजा से संबद्ध हंडिया तक कुल पांच टोल हैं। किसी भी टोल पर वाहनों से शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसे लेकर श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...