श्रावस्ती, जनवरी 16 -- श्रावस्ती, संवाददाता। महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लेकर 30 जनवरी तक पुलिस की ओर से 15 दिवसीय आपरेशन रक्षा चलाया जाएगा। जिसको लेकर एसपी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में बैठक की। बैठक में एसपी की ओर से पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को जरूरी निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत चलाए गए नौ विशेष अभियानों में आपरेशन रक्षा भी एक महत्वपूर्ण अभियान है। जिसका मुख्य उद्देश्य अवैध रूप से संचालित स्पा सेंटरों, मसाज पार्लरों, होटलों, ढाबों व अन्य संदिग्ध स्थानों पर मानव तस्करी कर लाई गई महिलाओं व बालिकाओं की पहचान कर उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू करना है। साथ ही ऐसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं के पुनर्वास की समुचित व्यवस्था की जाएग...