बाराबंकी, मई 14 -- सिरौलीगौसपुर। जीबीएस कालेज दुल्हदेपुर में मंगलवार को टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आईटीआई के 30 छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान किए गए। टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। विभागाध्यक्ष हिमांशु सिंह ने कहा कि सरकार की डिजिटल इंडिया से युवाओं को जोड़ने की महत्वपूर्ण पहल है। छात्रों को टैबलेट का सदुपयोग करने की सलाह दी। विभागाध्यक्ष ने छात्रों से कहा कि वे इन टैबलेट का उपयोग अपनी पढ़ाई और ज्ञान वर्धन के लिए करें। बताया कि इससे छात्र अपनी शिक्षा में प्रगति कर सकेंगे। साथ ही अपने विद्यालय और परिवार का नाम रोशन कर सकेंगे। कार्यक्रम में आकिब सहित कॉलेज के अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे। टैबलेट पाकर छात्र-छात्राएं प्रसन्न नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...