गढ़वा, जनवरी 13 -- रमना, प्रतिनिधि। प्रखंड के गम्हरिया पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानदोहर के प्रांगण में राष्ट्रीय युवा दिवस पर खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सिलीदाग की मुखिया अनिता देवी और गम्हरिया पंचायत की मुखिया पानपती देवी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का आयोजन एसबीआई फाउंडेशन से संपोषित व केजीवीके की ओर से संचालित ग्राम सेवा परियोजना के तहत किया गया। कार्यक्रम के दौरान चयनित सभी पांच गांवों के युवक और युवतियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। उक्त अवसर पर 30 जरूरतमंद छात्राओं को साइकिल प्रदान किया गया। साथ ही खेल-कूद प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। परियोजना प्रबंधक अशोक प्रदीप मिंज ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को खेल प्रतियोगिता के माध्यम से उनको शारीरिक औ...