बहराइच, अगस्त 7 -- नवाबगंज, संवाददाता। नवाबगंज क्षेत्र में 30 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित है। लगभग 250 गांवों के उपभोक्ता संकट में हैं बुधवार की सुबह 10 बजे बिजली कटी थी। गुरुवार को शाम छह बजे बहाल होने की बात कही गई है। भूमिगत केबिल में आए फाल्ट से ऐसे हालात बने हैं। इससे पूरे उपकेन्द्र की सप्लाई ठप चल रही है। ग्रामीण जहां गर्मी से बेहाल हैं। वही रात अंधेरे में गुजार रहे। संजय सिंह,मुशीर अहमद,हसीब अहमद,फरीद अहमद, राधेश्याम, रमेश कुमार, रफीक अहमद,आदि ग्रामीणों ने बताया कि नवाबगंज कस्बे व क्षेत्र के ग्रामीण विगत बुधवार 10 बजे से पूरा दिन विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है। फाल्ट बनाने में काफी समय लग रहा है। ग्रामीणों को कहना है आए दिन भूमिगत विद्युत केबिल फॉल्ट रहती हैं। ग्रामीण जहां टंकी में पानी के लिए तरस रहे हैं। वहीं मोबाइल चार्ज बैंकों ...