लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 15 -- औरंगाबाद, संवाददाता। सरकार के मंसूबों पर क्षेत्र के बिजली विभाग के कर्मचारी पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हालात यह है कि बीते 30 घंटे से ज्यादा समय से औरंगाबाद विद्युत उपकेंद्र से संचालित होने वाला टोल प्लाजा फीडर बंद रहा। इससे लोग परेशान हुए। मोहम्मदी डिवीज़न के औरंगाबाद विद्युत उपकेंद्र की बिजली सप्लाई रामभरोसे चल रही है। औरंगाबाद विद्युत उपकेंद्र से संचालित होने वाली टोल प्लाजा फीडर की सप्लाई करीब 30 घंटे बाधित रही। इसी पावर हाउस से इछनाफीडर को दी जाने वाली सप्लाई पिछले एक सप्ताह से 24 घंटो में बमुश्किल तीन से चार घंटे आपूर्ति हो रही है। आलम यह है कि अतिरिक्त कार्यभार के रूप में तैनात जेई उमेश कुमार के द्वारा इस व्यवस्था को सही कराने में विशेष रुचि नहीं ली जा रही है। औरंगाबाद विद्युत उपकेंद्र के दर...