इटावा औरैया, जनवरी 30 -- जसवंतनगर। कचौरा घाट यमुना नदी पुल से मंगलवार सुबह आगरा के थाना चित्राहाट क्षेत्र में गांव मुकुटपुरा में रहने वाले सर्वेश यादव के 27 वर्षीय बेटे अनुज यादव ने आर्थिक तंगी और कलह के चलते खुदकुशी के इरादे से कूदकर लापता हो गया। पुल जिलों की सीमा पर थाना बलरई और चित्राहाट में होने से दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। 28 वीं वाहिनी पीएसी इटावा से एसडीआरएफ की गोताखोर टीम लगातार नदी में तलाश कर रही है लेकिन 30 घंटे बीतने पर भी उसका कोई पता नहीं चला। नदी में लापता युवक के परिजन और रिश्तेदार नदी किनारे टकटकी लगाए बैठे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...