गढ़वा, अगस्त 10 -- भवनाथपुर। प्रखंड के बुका गांव के डायरिया पीड़ित तीनकोनियां टोला में बुजुर्ग महिला तेतरी देवी की मौत के 30 घंटे के बाद शव का अंतिम संस्कार जनप्रतिनिधियों की पहल पर ग्रामीणों के सहयोग से किया गया। मालूम हो कि महिला की मौत के बाद भय से शव का दाह संस्कार किए बिना परिवार के सदस्य घर छोड़कर भाग गए। उक्त कारण मृतका का करीब 30 घंटे तक शव घर पर ही पड़ा रहा। किसी ने संवेदना नहीं दिखाई। बाद में जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा और मुखिया बेबी देवी पहुंचकर शव पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अंतिम संस्कार के लिए समाजसेवियों और ग्रामीणों को आगे आने का आह्वान किया। उसके बाद सभी के सहयोग से मृतका का अंतिम संस्कार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...