जौनपुर, मई 6 -- बरसठी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में विद्युत बिजली आपूर्ति बाधित है। 30 घंटे के बाद भी क्षेत्र की आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी, जिससे सैकड़ों गांवों के लोग परेशान हैं। सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी और मोबाइल चार्जिंग की हो रही है। रविवार की दोपहर में आंधी के साथ बारिश हुई थी। आंधी से विद्युत पोल और तार जगह-जगह टूट कर गिर पड़े थे। बरसठी विद्युत उपकेंद्र व उतिराई विद्युत उपकेंद्र के पलटूपुर, लखराव, भन्नौर, धनीपुर, बरसठी, भगवानपुर, नरहरपुर, जरौटा, घनापुर, सोनाई, मनीपुर, हरीपुर, गनेशपुर, पुरेडला, नई बाजार, पक्की कोट, खंडवा धावा सहित सैकड़ों गांवों में करीब 30 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप है। गर्मी में विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोग परेशान हैं। सबसे ज्यादा परेशानी पीने के पानी को लेकर है। विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण इन्वर्टर भी जवाब...