दरभंगा, नवम्बर 13 -- केवटी, संवाद सूत्र। प्रखंड के पचाढ़ी स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय के नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं गुरुवार को विद्यालय से बाहर पचाढ़ी चौक पर भूख हड़ताल पर बैठ गए। वे विद्यालय के शिक्षक प्रमोद कुमार के तबादले का विरोध कर रहे थे। छात्रों ने इस मांग को लेकर बुधवार को भी भूख हड़ताल की थी। भूछ हड़ताल पर बैठे छात्र-छात्राएं स्थानांतरित शिक्षक को वापस बुलाने व प्राचार्य के तबादले की मांग के समर्थन में नारे लगा रहे थे। सूचना मिलने पर केवटी सीएचसी से डॉ. राजेश कुमार मौके पर पहुंचे व 30 घंटे से भूख हड़ताल पर डटे बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। उन्होंने सभी बच्चों को स्वस्थ बताया। सूचना मिलते ही एसडीएम विकास कुमार, एसडीपीओ सुभेंद्र कुमार सुमन, नवोदय विद्यालय, पटना संभाग के सहायक आयुक्त आरके चौधरी, बीडीओ चन्द्र मोहन ...