श्रावस्ती, जून 17 -- श्रावस्ती। रविवार रात दो बजे से सिरसिया क्षेत्र में तेज बारिश के चलते बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। दूसरे दिन सोमवार को दोपहर बाद सिरसिया व अन्य फीडर की आपूर्ति तो शुरू हो गई। लेकिन गुलरा फीडर की बिजली गुल रही। सोमवार पूरी रात लोगों को बिजली नहीं मिली। मंगलवार सुबह नौ बजे बिजली आपूर्ति शुरू हुई। इस फीडर से करीब 30 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। इस दौरान लोगों के घरों में अंधेरा पसरा रहा और इनवर्ट भी जवाब दे गए। वहीं आपूर्ति मिलके बाद भी दिन भर ट्रिपिंग की समस्या बनी रही। लोगों का कहना है कि विभाग की मनमानी लोगों पर भारी पड़ रही है। अनियमित तरीके से बिजली कटौती की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...