हरिद्वार, अक्टूबर 9 -- थाना बहादराबाद पुलिस ने 30 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को दबोच लिया। उसका साथी मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। बहादराबाद पुलिस ने गुरुवार को मुस्तफाबाद रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध युवक को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 30 ग्राम अवैध स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। आरोपी की पहचान रहमान पुत्र इरशाद निवासी ग्राम रणसूरा, कोतवाली लक्सर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल दिया है। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि फरार तस्कर की तलाश में टीमें गठित की गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...