गौरीगंज, फरवरी 17 -- 30 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार शुकुल बाजार। नशा मुक्त अमेठी अभियान के तहत पुलिस ने एक आरोपी को 30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। एसओ दयाशंकर मिश्र ने बताया कि सोमवार की भोर लगभग चार बजे गश्त के दौरान उप निरीक्षक चंद्र शेखर यादव की टीम ने लहियामऊ मोड़ के पास मौजूद एक संदिग्ध युवक की तलाशी ली तो उसके पास से स्मैक बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अफजाल पुत्र आशिक अली निवासी लालगंज मजरे मकदूमपुर कला के रूप में हुई। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर आरोपी को जेल भेज दिया गया। एसओ ने बताया कि आरोपी पर अयोध्या व अमेठी जनपद में गोकशी, आयुध अधिनियम जैसे मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...