मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। खाद गोदाम से चावल चोरी करते रविवार को प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कमलेश कुमार ने 30 क्विंटल चावल सहित पिकअप चालक को रंगेहाथों पकड़ लिया। इस संबंध में उन्होंने थाना में आवेदन दिया है। पुलिस ने पिकअप चालक नगर पंचायत के मानिकपुर निवासी विक्रम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। थानेदार रामएकवाल प्रसाद ने बताया कि पिकअप चालक के अलावा जनवितरण प्रणाली विक्रेता अरुण राम को नामजद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...