गाजीपुर, नवम्बर 29 -- गाजीपुर। मुहम्मदाबाद के उप जिलाधिकारी ने बताया कि 30 दिसंबर को दिन में 11 बजे तहसील सभागार में 12 ग्रामों के तालाब/पोखरा/मीनाशय की नीलामी की जाएगी। इसमें गोड़उर, भरौली दोयम, कमसड़ी, थनईपुर, बीरपुर, गौसलाजमपुर, बीबीपुर खास, उतरांव अमलाख, अमलाख और लखमीपुर शामिल हैं। 10 वर्षीय आवंटन के लिए नीलामी होगी। जानकारी तसहीलदार कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...