मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर। जिले को मिले चार पिंक बस के रूट को लेकर 30 मई को अनुमति मिल जाएगी। रूट पर आरटीए से मुहर लगने के बाद एक जून से इसका परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। मंगलवार को होने वाली आरटीए की बैठक को अपरिहार कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अब यह 30 मई को होगी। मालूम हो कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने जिले को मिले चारों पिंक बस के रूट का प्रस्ताव तैयार कर आरटीए को परमिट के लिए सौंपा है। इस पर मुहर लगेगी। मुजफ्फरपुर-औराई-पहसौल, मुजफ्फरपुर-पिपराही, मुजफ्फरपुर-चकिया और मुजफ्फरपुर-केसरिया रूट पर पिंक बस के परिचालन को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम मुजफ्फरपुर डिपो ने प्रस्ताव तैयार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...