जमशेदपुर, अगस्त 28 -- जमशेदपुर।दो कंपनियों में 65 नियुक्ति को लेकर 30 अगस्त को रोजगार मेला का आयोजन गोलमुरी स्थित इम्पलाइमेंट एक्सचेंज कार्यालय में किया जाएगा। इसके संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी की ओर से सूचना जारी की गई है। अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र और फोटो आदि के साथ बुलाया गया है। इसमें बताया गया है कि ये नियुक्तियां क्वालिटी फेब्रिकेटर्स आदित्यपुर और एयरटेल पेमेंट बैंक द्वारा की जाएगी। क्वालिटी फेब्रिकेटर्स ने आवेदकों की अर्हता विभिन्न ट्रेड में आईटीआई जबकि एयरटेल पेमेंट बैंक ने मैट्रिक से स्नातक रखी है। पहली कंपनी गम्हरिया जबकि दूसरी जमशेदपुर में काम करने के लिए कर्मचारी खोज रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...