धनबाद, मई 11 -- धनबाद, विशेष संवाददाता स्थानांतरण से बचने के लिए कोल इंडिया के 30 अधिकारियों ने प्रमोशन लेने से इंकार कर दिया। इससे संबंधित अधिसूचना कोल इंडिया के महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं अधिकारी स्थापना की ओर से जारी किया गया। सीनियर मैनेजर ई-5 ग्रेड से ई-6 ग्रेड में प्रमोशन हुआ था। बीसीसीएल समेत विभिन्न अनुषंगी कंपनियों के कुछ न कुछ अधिकारी शामिल हैं। बताया गया कि प्रमोशन अस्वीकार करने वाले जयादातर अधिकारी वैसे हैं, जो तीन-चार साल के अंदर सेवानिवृत्त होनेवाले हैं। एक साल बाद प्रमोशन लेंगे। जब नौकरी दो साल बचेगी तो स्थानांतरण नहीं होगा। मालूम हो कि प्रमोशन लेने की स्थिति में अंतरकंपनी स्थानांतरण यानी एक अनुषंगी कंपनी से दूसरी अनुषंगी में स्थानांतरित होना पड़ता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...