फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 7 -- फर्रुखाबाद । जिलाधिकारी के निर्देशन में एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा एआरएम रोडवेज राजेश कुमार के साथ संयुक्त चेकिंग करते हुए जयपुर से आने वाली एक बस को चेक किया गया तो उसमें 64 सवारियां यात्रा कर रही थी जबकि बस की क्षमता 30 सवारी की थी । बस पर उत्तर प्रदेश राज्य का Rs.16000 टैक्स भी बकाया था उसका परमिट समाप्त हो गया था । इन अनियमितताओं के पाए जाने पर बस को रोडवेज बस अड्डा में सीज कर दिया गया तथा उस पर 31 हजार का जुर्माना लगाया गया। एआरटीओ द्वारा 8 ई-रिक्शाओं को बिना वैध प्रपत्र तथा पंजीकरण वाहन चलाने के अभियोग में पकड़कर सीज कर दिया गया तथा इन पर भी 55000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त 15 दो पहिया वाहनों के चालान बिना हेलमेट लगाए वाहन संचालन के उपयोग में किए गए हैं । टीम की ओर से बताया गया िक ...