मऊ, मई 22 -- मऊ। थाना रामपुर पुलिस टीम ने बुधवार को चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम रोपनपुर से 30 किलो गोमांस के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम की कार्रवाई से पशु तस्करों में अफरा-तफरी मची रही। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर पशु तस्करों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में बुधवार को थाना रामपुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम रोपनपुर से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की शिनाख्त मो. आरिफ उर्फ राजू निवासी फतेहपुर मण्डाव थाना रामपुर, भुटेली साह निवासी रोपनपुर थाना रामपुर, अतिउल्लाह उर्फ करिया निवासी महमूदसराय थाना रामपुर के रूप में किया गया। पुलिस टीम गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 30 किलोग्राम प्रतिबंधित गोमांस, एक लोहे का चापड़, दो चाकू, एक लकड़ी का ठी...