चंदौली, सितम्बर 14 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चकिया त्रिमुहानी पर बीते शनिवार की देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने आटो की छत से 30 किलो गांजा बरामद किया। गांजा की खेप उड़ीसा से पहुंचा था। वहीं आटो से दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर कार्रवाई करने में जुटी है। कोतवाली क्षेत्र के चकिया त्रिमुहानी पर बीते शनिवार की रात सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा, कोतवाल गगनराज सिंह,रेलवे चौकी प्रभारी अजय कुमार वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक आटो गैर जनपद के पहुंचने पर संदेह के आधार पर पुलिसकर्मी चेक करने लगे। पुलिस की छानबीन में आटो की छत में 30 पैकेज गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत लगभग दो लाख से अधिक बताई जा रही है। वहीं मौके से दो आरोपी पकड़े गए। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी बिहार गोपालगंज निवासी राहुल कुमार और गोरखपुर निव...