हल्द्वानी, फरवरी 16 -- हल्द्वानी, संवाददाता। वनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर 30 ऑटो और ई-रिक्शा जब्त कर 36 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। रविवार को पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में चोरगलिया रोड, ताज चौराहा, केमू स्टैंड, इंदिरा नगर, रजा गेट, लाइन नंबर 17 में अभियान चलाया। इस दौरान सत्यापन नहीं कराने, निर्धारित वर्दी और वीआई कार्ड नहीं पहने और निर्धारित रूट से अलग मार्गों पर चलने वाले ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 18,000 रुपये संयोजन शुल्क वसूला। चार वाहन चालकों के खिलाफ कोर्ट के चालान भी किए गए। एसएसपी पीएन मीणा का कहना है कि अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...