पिथौरागढ़, अप्रैल 10 -- पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि कि पिथौरागढ़ में स्थित पवित्र आदि कैलाश एवं ओम पर्वत दर्शन यात्रा के लिए इनर लाइन परमिट बनाने की प्रकिया 30 अप्रैल से शुरु होगी। एसडीएम धारचूला के माध्यम से इनर लाइन परमिट जारी किए जाऐंगे। आदि कैलाश यात्रा के प्रमुख पडाव स्थित मंदिर के कपाट 2 मई को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ खोले जाऐंगे। बताया कि यात्रा को सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाने सेना व आईटीबीपी के साथ जिला प्रशासन मिलकर काम कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...