बदायूं, अप्रैल 17 -- विकास भवन सभागार में बुधवार को किसान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें बैंक, कृषि, बिजली, सिंचाई, नलकूप, गन्ना एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों ने किसानों की समस्याएं सुनी एवं तुरंत दूर करायीं। किसान दिवस में किसानों को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। डीडी कृषि मनोज कुमार ने कहा कि जिन किसानों ने अभी तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं करायी है वह 30 अप्रैल से पहले करा लें। किसान फार्मर रजिस्ट्री अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र या फिर सेल्फ मोड, सहायक मोड के माध्यम से पोर्टल पर स्वयं कर सकते हैं। बिना फार्मर रजिस्ट्री कराये आगामी दिनों में विभागीय योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। करौलिया के किसान नरवेश सिंह ने राजकीय नलकूप संख्या 40 फेल होने के कारण ग्रामीणों द्वारा सरकारी गूल की भूमि को जोतने की शिकायत की। धर्मपुर रोटा के किसान सूरजप...