मिर्जापुर, अप्रैल 23 -- मिर्जापुर,संवाददाता। सभ्य आटो व ई-रिक्शा चालक, मालिक यूनियन की बैठक नगर के घोड़े शहीद स्थित स्टैंड पर मंगलवार को हुई। इस दौरान अध्यक्ष अनिता ने चालकों को सरकार की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सभी चालकों से 30 अप्रैल तक अपना सत्यापन कराने के लिए अनुरोध किया। कहा कि सत्यापन न कराने पर मई में प्रशासन की ओर से कार्रवाई प्रारंभ होने पर परेशनी हो सकती है। बैठक में कमलेश चौहान, सुरेश चंद्र पांडेय, यशराज सिंह, गंगा प्रसाद, राकेश, मोहन, दीनदयाल, सागर, विनोद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...