लखीमपुरखीरी, अप्रैल 29 -- लखीमपुर। महिलाओं के उत्पीड़न की रोकथाम के लिए राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी 30 अप्रैल को लखीमपुर में विशेष दौरे पर रहेंगी। इस आशय की जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी लवकुश भार्गव ने दी। अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत वह जिला मुख्यालय पर निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग कलक्ट्रेट में महिला जनसुनवाई करेंगी। इसके बाद सुजीता कुमारी वन स्टॉप सेंटर, महिला बंदी गृह, आंगनबाड़ी केंद्र एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बेहजम का निरीक्षण भी करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...