गाजीपुर, अगस्त 16 -- गाजीपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा किसानों को मिले, इसके लिए अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है। अब बीमा कराने के लिए अंतिम तिथि 30 अगस्त की तिथि निर्धारित कर दी गयी है। गैर ऋणी किसान अपना आधार कार्ड, स्व प्रमाणित फसल बुवाई का घोषणा पत्र, नवीनतम खतौनी की नकल, बैंक पासबुक की छायाप्रति (आईएफएससी कोड सहित) के साथ निकट के कामन सर्विस सेंटर अथवा बैंक शाखा से फसल पर देय प्रीमियम अंश को जमा करते हुए अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...