मिर्जापुर, अगस्त 12 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के भिस्कुरी स्थित स्टेडियम में सोमवार को एसएसपी सोमेन बर्मा ने 30वीं अंतरजनपदीय कबड्डी, खो-खो, जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ किया। पहले दिन गाजीपुर और भदोही की टीम के बीच कबड्डी प्रतियोगिता में भिड़ंत हुई। दूसरे दिन से अन्य जिलों की टीम की प्रतियोगिता होगी। यह प्रतियोगिता तीन दिवसीय है। इसमें कबड्डी क्लस्टर (महिला/पुरुष), जिम्नास्टिक, फेसिंग व खो-खो प्रतियोगिता शामिल है। एएसपी सिटी नितेश सिंह ने एसएसपी सोमेन बर्मा का बैज व कैप लगाकर स्वागत किए। उसके बाद एसएसपी ने सभी टीम कमांडर से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। स्टेडियम में मौजूद जनपदीय कबड्डी क्लस्टर (महिला/पुरुष), जिम्नास्टिक, फेसिंग व खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प...