अलीगढ़, अगस्त 28 -- अलीगढ़। एएमयू के सामाजिक कार्य विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नवप्रवेशित मास्टर ऑफ सोशल वर्क प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए 30वां ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो. विभा शर्मा, मेंबर इंचार्ज (जनसंपर्क) ने डिजिटल युग में शिक्षकों की बदलती भूमिका और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यम शिक्षा को सुलभ तो बनाते हैं, लेकिन भौतिक कक्षा का समग्र अनुभव जैसे आपसी संवाद, समूह में सीखने की प्रक्रिया और शैक्षणिक जुड़ाव का विकल्प नहीं हो सकते। उन्होंने एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खान के कार्यों, विशेषकर आसार-उस-सनादीद को पढ़ने और समझने की सलाह दी, जो आज भी प्रासंगिक हैं। विशिष्ट अतिथि प्रो. नसीम अहमद खान ने विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों और एएमयू द्...