मऊ, दिसम्बर 9 -- मऊ, संवाददाता। जनपद के सदर और मुहम्मदाबाद गोहना तहसील की सात सड़कों की सूरत बदलने वाली है। विधान परिषद सदस्य विक्रांत सिंह रिशु के प्रस्ताव पर शासन से 3.87 करोड़ रुपये का बजट मिला है, इसमें से पहली किस्त के रूप में 1.35 करोड़ रुपये जारी हो चुकी है। इन सभी सड़कों की लंबाई 23.72 किमी है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने पर दिसंबर के दूसरे सप्ताह से काम शुरू हो जाएगा। प्रस्तावित सड़कों में सबसे लंबा एनएच-29 से सलाहाबाद संपर्क मार्ग पांच किमी है, जिसके लिए 67.41 लाख रुपये स्वीकृत हुए है। ये सड़कें चार से पांच साल से बदहाल थीं, जिसके चलते राहगीरों को परेशानी हो रही थी, अब उनकी राह आसान होने वाली है। वहीं सदर तहसील में गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन से ताजोपुर पनियरा संपर्क मार्ग की लंबाई 4.500 किमी है, इसके लिए 59.67 लाख रुपये स्वीकृत हुआ है ...