बदायूं, दिसम्बर 6 -- बदायूं। बरेली जिले के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली कक्षा 11 की छात्रा को एक युवक बहलाकर अपने साथ ले गया। छात्रा के साथ घर में रखे साढ़े तीन लाख रुपये, 20 ग्राम सोने और कुछ चांदी के आभूषण भी गायब मिले हैं। पुलिस ने आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। दातागंज कोतवाली इलाके के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी बरेली के एक इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा है। वह रोजाना की तरह तीन दिसंबर को भी सुबह कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं आई। परिजन ने बेटी की खोजबीन शुरू की और पड़ोसियों से जानकारी जुटाई। इस दौरान पता चला कि अभिषेक मौर्य नामक युवक ने छात्रा को बहलाकर अपने साथ ले लिया। आरोपी युवक ने उसे बाइक से कहीं ले जाते देखा गया। परिजन के अनुसार, आरोपी ने छात्...