आगरा, मई 8 -- जीआरपी आगरा कैंट ने गुरुवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से 3.50 लाख रुपये कीमत के आभूषण बरामद हुए हैं। साथ ही दो मुकदमों का खुलासा भी हुआ। इंस्पेक्टर विकास सक्सेना ने बताया चेकिंग के दौरान सरजन सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी एटा व अनिल कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी हाथरस को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से लॉकेट सहित सोने की एक चेन, कान के झुमके, कान की बाली बदामद की हैं। दोनों ने यह आभूषण ट्रेन में एक यात्री के बैग से चोरी किए थे। अभियुक्त सरजन पर प्रयागराज, मथुरा, अलीगढ़ जीआरपी थानों में 10 मुकदमे दर्ज हैं। चोरों ने एक मई को ग्वालियर जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस सहित एक अन्य ट्रेन से आभूषण चुराए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...