देवघर, सितम्बर 7 -- चितरा। एसपी माइंस चितरा कोलियरी प्रभावित क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए एक बार फिर शनिवार को छापेमारी टीम द्वारा कई जगह कार्रवाई की गई। इसमें मुख्य रूप से मुर्गाबनी सड़क किनारे, तुलसीडाबर गांव के आसपास व थाना क्षेत्र के गांजामोड़ के समीप संयुक्त कार्रवाई की गई। इस दौरान झाड़-जंगलों में छुपाकर रखे करीब 3.5 मीट्रिक टन अवैध कोयला बरामद किया गया। साथ ही कोयला लोड छह साइकिल भी जब्त की गई। वहीं बरामद कोयले को वजन कराकर कोल डंप में जमा किया व जब्त साइकिलें चितरा पुलिस को सुपुर्द की गयी। छापेमारी दल में ईसीएल सिक्योरिटी, सीआईएसएफ व चितरा पुलिस शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...