पाकुड़, मई 28 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। गांजा तस्करी मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के बड़ी अलीगंज स्थित जेल के पीछे सोमवार देर रात को छापेमारी करते हुए तीन किलो 373 ग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत दो लाख से अधिक रूपए की है। पुलिस ने मौके से गाजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। यें बाते मंगलवार को नगर थाना में एसडीपीओ डीएन आजाद ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दिया। जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के बड़ी अलीगंज स्थित एक घर में बड़े पैमाने पर गांजा रखा हुआ है। सूचना के बाद छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल में दंडाधिकारी एसडीपीओ डीएन आजाद व प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू के...