नवादा, नवम्बर 2 -- नवादा। राजेश मंझवेकर राजनीतिक नजरिए से रजौली विधानसभा क्षेत्र इन दिनों खूब चर्चा में है। राहुल गांधी की यात्रा के दरम्यान ही तेजस्वी यादव द्वारा राजद के निवर्तमान विधायक प्रकाशवीर का टिकट कट जाने की घोषणा महज एक समर्थक की मांग पर कर दिए जाने के बाद से यह सीट लाइमलाइट में है। रजौली विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,30,377 मतदाता हैं, जो नए चुनावी समीकरणों के लिहाज से और भी अहम बन गया है। पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,72,128, महिला मतदाताओं की संख्या 1,58,232 और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 17 है। यहां का जेंडर रेशियो 919 है, जो महिलाओं की सक्रिय भागीदारी का संकेत देता है और बताता है कि वे इस बार भी निर्णायक भूमिका निभा सकती हैं। लेकिन सारी परिस्थितियां युवा मतदाताओं की ताकत का अहसास करा रही है। बेरोजगारी, शिक्षा, स्थानीय विकास सम...