हल्द्वानी, मई 24 -- भीमताल। भीमताल विधानसभा क्षेत्र के भीडा पानी से खुजेठी बलना मोटर मार्ग पर डामरीकरण के लिए 3 करोड़ 28 लाख की स्वीकृति मिली है। जानकारी देते हुए विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि ओखल कांडा ब्लॉक के भीडा पानी से खुजेठी बलना मोटर मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त बना हुआ था। मोटर मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए थे। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं मोटर मार्ग पर दुर्घटना होने की संभावना भी बनी हुई थी। डामरीकरण के लिए शासन से 3.28 करोड़ की स्वीकृति मिल गई है। लोक निर्माण विभाग को जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू करने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...