गौरीगंज, अक्टूबर 9 -- कमरौली। संवाददाता थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम यूपीसीडा से जुड़ा है जहां एक प्लाट दिलाने के नाम पर तीन लाख पच्चीस हज़ार रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। पीड़ित ने अब थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई है। पूरेबादल खां ग्रामसभा जुगराजपुर सिंहपुर अमेठी निवासी शरीफ खां ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उनके साथ एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी की। पीड़ित शरीफ खां के अनुसार उन्होंने यूपीसीडा में एक प्लाट आवंटित कराने के उद्देश्य से एक व्यक्ति को 3,25,000 रुपये (तीन लाख पच्चीस हज़ार रुपये) दिए थे। उसने उन्हें बताया कि B-79 1st नंबर का प्लाट उनके नाम पर यूपीसीडा द्वारा रजिस्ट्री करा दिया गया है, लेकिन 28 दिन बाद बिना किसी उचित कारण के यह...