रुद्रपुर, जनवरी 22 -- खटीमा। चकरपुर चौकी पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की गई है। चकरपुर चौकी प्रभारी विकास कुमार ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। बताया वह चकरपुर क्षेत्र में शिव मंदिर ग्राउंड के पश्चिमी रास्ते पर गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें एक युवक दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर सकपका गया। जब युवक को पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अमन सिंह राना निवासी ग्राम नॉगवानाथ बिसोटा बताया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 3.20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...